Khatro Ke Khiladi: फैसल शेख बने खतरों के खिलाड़ी के विजेता?, 20 से 30 लाख रूपये मिलेगा कैश
बॉलीवुड के चर्चित और मशहूर फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपने स्टंट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के 12वें सीजन में फिनाले (Finale) की तरफ बढ़ रहे है. हर सीजन की तरह इस सीजन भी छोटे परदे के कलाकारों ने हिस्सा लिया था. कुछ कलाकार अपने स्टंट (Stunt) की वजह से सुर्खियों में बने रहे तो कुछ स्टंट में फेल होने की वजह से शो के बाहर हुए. आपको बता दें कि 'खतरों के खिलाडी' शो का ग्रैंड फिनाले (Grand Finale) इस रविवार हो होगा। जिसमें एक कलाकार के सर सजेगा खतरों के खिलाडी का ताज. जानकारी मिली है, कि 'खतरों के खिलाड़ी' 12 के सेट पर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की आने वाली फिल्म "सर्कस" (Circus) की पूरी स्टारकास्ट दिखाई देगी।
सीजन के फिनाले में सर्कस (Circus) की स्टारकास्ट में एक्टर रणबीर सिंह (Ranveer Singh), जोनी लीवर (Jhony Lever), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और सिद्धार्थ जाधव (Sidhharth Jadhav) के दिखाई देने की उम्मीद है. कयास ये भी लगाया जा रहा है कि शो का फिनाले राउंड तुषार कालिया (Tushar Kaliya) और मशहूर टिकटॉक स्टार फैसल शेख (Faisal Sheikh) के बीच होगा. खतरों के खिलाडी सीजन 12 के फाइनलिस्ट में जन्नत जुबैर (Jannat Zubair), मोहित मलिक (Mohit Malik), कनिका मान (Kanika Maan) और रुबीना दिलाइक (Rubina Dilek) का नाम शामिल है.
ख़बर फैली है कि तुषार कालिया (Tushar Kaliya) खतरों के खिलाड़ी 12 के विजेता बनने वाले हैं. लेकिन शो के विजेता के नाम को लेकर कोई आधिकारिक टिपण्णी नहीं की गयी है. विजेता के नाम की घोषणा फिनाले एपिसोड में ही की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक इस रियलिटी शो के विजेता को 20 से 30 लाख रुपये कैश मिल सकते है. फिलहाल प्राइज मनी (Prize Money) को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
मोहम्मद शारिक़ सिद्दिकी
Sandhya Halchal News